Posts

Showing posts from February, 2018

साहिर लुधियानवी

Image
"हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं " हिंदू ना मुसलमान है इश्क़ इश्क़ आज़ाद है आप ही धर्म है और आप ही ईमान है इश्क़ माना कि इस ज़मीं को न गुलज़ार कर सके कुछ ख़ार कम तो कर गए गुज़रे जिधर से हम संसार की हर शय का इतना ही फ़साना है इक #धुँध से आना है इक #धुँध में जाना है ये राह कहाँ से है ये राह कहाँ तक है ये राज़ कोई राही समझा है न जाना है हम लोग खिलौना हैं इक ऐसे खिलाड़ी का जिस को अभी सदियों तक ये खेल रचाना है इक धुँध से आना है इक धुँध में जाना है # साहिरलुधियानवी वो सुबह कभी तो आयेगी बीतेंगे कभी तो दिन आख़िर, ये भूख के और बेकारी के टूटेंगे कभी तो बुत आख़िर, दौलत की इजारादारी के सुबह कभी तो आयेगी इन काली सदियों के सर से, जब रात का आंचल ढलकेगा जब दुख के बादल पिघलेंगे, जब सुख का सागर छलकेगा कौन रोता है किसी और की ख़ातिर, ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया कब आयेंगे तुमसे बेहतर कहने वाले.. हमसे बेहतर सुनने वाले। ख़त्म करो तहज़ीब की बात, बन्द करो कल्चर का शोर। सत्य, अहिंसा सब बकवास, तुम भी क़ातिल हम भी चोर। इस रें...

जो मांगे ठाकुर अपने ते सोई सोई देवै

जो मांगे ठाकुर अपने ते  सोई सोई दे वै The Lord gives whatever is asked from Him.  चतुर दिसा कीनो बल अपना, सिर ऊपर कर धारयो He has spread His power in the four directions, and has put His hand on my head. किरपा कटा ख अवलोकन कीनो, दा स का दुःख बिदारयो Looking with gracious eyes, He has removed the pain of His servant. हरजन  राखे गुरु गोबिंद ,राखे गुरु गोबिंद... Master, who is the Lord, protects His people Himself. कंठ लाये,अवगुण सब मेटे,दयाल पुरख बकशिंद One embraces (me),  Removing all the bad qualities, the Compassionate and Forgiving नानक दास मुख ते जो बोलै ,इहाँ उँहा सच होवै   Whatever Nanak, the servant, speaks from His mouth becomes true here and hereafter.

SHARE YOUR VIEWS

Name

Email *

Message *