Posts

Showing posts with the label President

राष्ट्रपति चुनाव 2022: भारत में कैसे चुना जाता है राष्ट्रपति?

राष्ट्रपति को कौन चुनता है? भारत के राष्ट्रपति को एक इलेक्टोरल कॉलेज चुनता है, जिसके सदस्य होते हैं: सभी विधानसभाओं के सदस्य (पुडुचेरी और दिल्ली समेत) राज्यसभा और लोकसभा सदस्य राज्यसभा के 12 मनोनीत सदस्यों को वोट डालने का अधिकार नहीं है. कुल मिलाकर विधानसभाओं के 4120 सदस्य और 776 संसद सदस्य राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं. एक विधायक के वोट का क्या मूल्य होता है? विधायक के वोट का मूल्य राज्यों पर निर्भर करता है. राज्य की आबादी वोट का मूल्य तय करती है. मूल्य तय करने के लिए 1971 सेंसस के मुताबिक राज्य की कुल आबादी को कुल विधायकों की संख्या से भाग दिया जाता है और फिर इसे 1000 से गुणा किया जाता है. इस कैलकुलेशन से दिल्ली के एक विधायक के वोट का मूल्य 58, यूपी में 218 और सिक्किम में 7 होता है. इस तरह से कैलकुलेशन करने पर विधायकों के कुल वोट का मूल्य 5,49,495 आता है. एक सांसद के वोट का क्या मूल्य होता है? लोकसभा और राज्यसभा के सांसद के वोट का मूल्य एक ही होता है और ये 708 होता है. इसे तय करने के लिए विधायकों के वोट के कुल मूल्य को दोनों सदनों में चुने हुए सांसदों की संख्या से भाग दिया जाता है. 5,...

SHARE YOUR VIEWS

Name

Email *

Message *