Posts

Showing posts from August, 2018

कांग्रेस में लठमलठा जारी

कांग्रेस में लठमलठा जारी , जनता के परवाह के लिए वक़्त किसे !परिवारवाद को सलाम करते-करते  आज कांग्रेस अपने अंत के कगार पर है. इंतज़ार कर रही है कांग्रेस अपने नेता के समझदार होने का।  जो जितनी जी हज़ूरी करेगा आलाकमान की उतना हे हक़दार होगा मलाई खाने का यानी कि सत्ता की चौधर का। जिसकी उम्मीद और  इंतज़ार  में साइकिल और रथ का मैच होता रहता है।  अब तो जो कभी अपने हल्के में नहीं गए अपनी नज़दीकियों को ढाल बना अपना दावा ठोक रहे हैं।  वाह रे कांग्रेस ! न किसीपद की गरिमा रखी , न  जनता का सम्मान ,केवल जूतमपैज़ार वो भी चौधर के लिए। .. हर राज्य में यही कहानी। जनता सब देख रही है - उनकी सत्ता के लिये छ्टपटाहट ,अवसरवादिता और व्यक्तिगत लाभ की राजनीति।  

बची हुई टॉफीज़

Image
एक बच्चे की जब टॉफीज़ ख़त्म होने वाली होती है  तब वह आखिरी  टॉफी का पूरा स्वाद ले लेना चाहता है।  ज़िंदगी छोटी सी है , जीया भी खूब  है इसे बचे समय को व्यर्थ क्यूँ करूँ ? मेरे पैकेट में  भी अब  और अधिक टॉफीज़ नहीं  बची।  जीवन उपयोगी हो ,आत्मा भी जल्दी में रहती है  मैं बची हुई टॉफीज़ का  ,जो शायद सबसे ज्यादा स्वादिष्ट होंगी  क्यूँ न जी भर के स्वाद लूँ ? हमारी दो ज़िंदगी होती हैं ,और दूसरी तब शुरू होती है  जब महसूस होता है कि सिर्फ एक ही है  ...  -नीलम चौधरी    

वास्तविक स्वतन्त्रता

Image
वास्तविक स्वतन्त्रता क्या होती है यह वही जान सकता है जिसने गुलामी सही हो. जो लोग दूसरों को आज़ादी देने से मना करते हैं. वे खुद भी इसके योग्य नहीं हैं. स्वतंत्रता मनुष्य की वह शक्ति है जहाँ उसे मजबूर करके रोका न जाये बल्कि उसे वह करने देती है जो वह चाहता है. स्वतंत्रता बेहतर होने का एक अवसर है .

लहू में भीगे तमाम मौसम गवाही देंगे कि तुम खडे थे !

लहू में भीगे तमाम मौसम गवाही देंगे कि तुम खडे थे ! वफ़ा के रस्ते का हर मुसाफिर गवाही देगा कि तुम खडे थे ! सहर का सूरज गवाही देगा कि जब अधेंरो की कोख से निकलने वाले ये सोचते थे कि कोई जुगनू बचा नही हैं तो तुम खडे थे ! तुम्हारे ऑंखों के ताक़चों में जलती रौशनी ने नई मनाजिल हमें दिखाई तुम्हारे चेहरों की बढ़ती झुरिओं ने   वलवलों को नमुत बक्शी  तुम्हारे भाई, तुम्हारे बेटे, तुम्हारी बहनें, तुम्हारी मॉंयें तुम्हारी मिट्टी का ज़र्रा ज़र्रा गवाही देगा कि तुम खडे थे ! हमारी धरती के जिस्म से जब हवस के मारे, सियाह जोंकों की तरह चिमटे तो तुम खडे थे ! तुम्हारी हिम्मत, तुम्हारी अज़मत और इस्तक़ामत तो वो हिमाला है कि जिसकी चोटी तक पँहुचना न पहले बस में रहा किसी के न आने वाले दिनों में होगा ! सो आने वाली तमाम नस्लें गवाही देंगी कि तुम खडे थे !!

SHARE YOUR VIEWS

Name

Email *

Message *