हम क्यूँ चलें उस राह पर जिस पर हर कोई चला ; क्यूँ न चुने वो रास्ता जिस पर नहीं कोई गया ।
Posts
क्यूँ ठहर जाऊँ कहीं.... ज़माने लगे हैं ख़ुद को बदलने में ...neelam chaudhary
- Get link
- X
- Other Apps
अहमद फ़राज़
- Get link
- X
- Other Apps
तुझ से बिछड़ कर भी ज़िंदा था मर मर कर ये ज़हर पिया है चुप रहना आसान नहीं था बरसों दिल का ख़ून किया है जो कुछ गुज़री जैसी गुज़री तुझ को कब इल्ज़ाम दिया है अपने हाल पे ख़ुद रोया हूँ ख़ुद ही अपना चाक सिया है कितनी जाँकाही से मैं ने तुझ को दिल से महव किया है सन्नाटे की झील में तू ने फिर क्यूँ पत्थर फेंक दिया है
उसूलों पे जहाँ आँच आये / वसीम बरेलवी
- Get link
- X
- Other Apps
उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है नई उम्रों की ख़ुदमुख़्तारियों को कौन समझाये कहाँ से बच के चलना है कहाँ जाना ज़रूरी है थके हारे परिन्दे जब बसेरे के लिये लौटें सलीक़ामन्द शाख़ों का लचक जाना ज़रूरी है बहुत बेबाक आँखों में त'अल्लुक़ टिक नहीं पाता मुहब्बत में कशिश रखने को शर्माना ज़रूरी है सलीक़ा ही नहीं शायद उसे महसूस करने का जो कहता है ख़ुदा है तो नज़र आना ज़रूरी है मेरे होंठों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो कि इस के बाद भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है
तलाश अभी खुद की बाकी है....... unknown
- Get link
- X
- Other Apps
खुद में खुद की तलाश अभी बाकी है..... ढूंढ़ता रहता हूँ खुद को खुद ही के सायें में... जब से तलाश ज़माने में करनी छोड़ी है खुद से सवाल करना बाकी है...... जवाब अभी खुद से ढूंढने कई बाकी हैं .. भुलाने के लिए दर्द को. ... झूठ बहुत बोले मैंने .. ख़ुशी की खातिर अभी कुछ सच बोलना बाकी है लड़खड़ाये कदम .. राहे जिंदगी में तो क्या ? मेरे कदमों में लय-ताल अभी बाकी है... हर सच का निकला इक और चेहरा... ये चेहरा वो चेहरा ....... हर चेहरे पे एक और चेहरा......... इक सच्चे चेहरे की तलाश अभी बाक़ी है.... अब तलाश चेहरों की छोड़...... दिल से रूबरू होना है सामना खुद की नज़रों से होना भी अभी बाकी है देखा है मैंने खुद को इस भीड़ की नजर से ...अब तक जरा सवांर लूं खुद को फुरसत से तलाश अभी खुद की बाकी है....... ----unknown .
- Get link
- X
- Other Apps
सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं सो उसके शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं सुना है रब्त है उसको ख़राब हालों से सो अपने आप को बरबाद कर के देखते हैं सुना है दर्द की गाहक है चश्म-ए-नाज़ उसकी सो हम भी उसकी गली से गुज़र के देखते हैं सुना है उसको भी है शेर-ओ-शायरी से शगफ़ सो हम भी मोजज़े अपने हुनर के देखते हैं सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैं ये बात है तो चलो बात कर के देखते हैं सुना है रात उसे चाँद तकता रहता है सितारे बाम-ए-फ़लक से उतर के देखते हैं सुना है हश्र हैं उसकी ग़ज़ाल सी आँखें सुना है उस को हिरन दश्त भर के देखते हैं सुना है दिन को उसे तितलियाँ सताती हैं सुना है रात को जुगनू ठहर के देखते हैं सुना है रात से बढ़ कर हैं काकुलें उसकी सुना है शाम को साये गुज़र के देखते हैं सुना है उसकी सियाह चश्मगी क़यामत है सो उसको सुरमाफ़रोश आह भर के देखते हैं सुना है उसके लबों से गुलाब जलते हैं सो हम बहार पर इल्ज़ाम धर के देखते हैं ...
- Get link
- X
- Other Apps
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ कुछ तो मेरे पिन्दार-ए-मुहब्बत[1] का भरम रख तू भी तो कभी मुझको मनाने के लिए आ पहले से मरासिम[2] न सही फिर भी कभी तो रस्मे-रहे-दुनिया[3] ही निभाने के लिए आ किस-किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम तू मुझ से ख़फा है तो ज़माने के लिए आ इक उम्र से हूँ लज्ज़त-ए-गिरिया[4] से भी महरूम [5] ऐ राहत-ऐ-जाँ[6] मुझको रुलाने के लिए आ अब तक दिल-ऐ-ख़ुशफ़हम[7] को तुझ से है उम्मीदें ये आखिरी शम्अ भी बुझाने के लिए आ शब्दार्थ ऊपर जायें ↑ प्रेम के गर्व ऊपर जायें ↑ प्रेम व्यवहार ऊपर जायें ↑ सांसारिक शिष्टाचार ऊपर जायें ↑ रोने के स्वाद ऊपर जायें ↑ वंचित ऊपर जायें ↑ प्राणाधार ऊपर जायें ↑ किसी की ओर से अच्छा विचार रखने वाला मन
- Get link
- X
- Other Apps
कठिन है राहगुज़र थोड़ी दूर साथ चलो बहुत कड़ा है सफ़र थोड़ी दूर साथ चलो तमाम उम्र कहाँ कोई साथ देता है ये जानता हूँ मगर थोड़ी दूर साथ चलो नशे में चूर हूँ मैं भी तुम्हें भी होश नहीं बड़ा मज़ा हो अगर थोड़ी दूर साथ चलो ये एक शब की मुलाक़ात भी ग़नीमत है किसे है कल की ख़बर थोड़ी दूर साथ चलो अभी तो जाग रहे हैं चराग़ राहों के अभी है दूर सहर थोड़ी दूर साथ चलो तवाफ़-ए-मंज़िल-ए-जानाँ हमें भी करना है 'फ़राज़' तुम भी अगर थोड़ी दूर साथ चलो
- Get link
- X
- Other Apps
ऐसा है कि सब ख़्वाब मुसलसल नहीं होते जो आज तो होते हैं मगर कल नहीं होते अंदर की फ़ज़ाओं के करिश्मे भी अजब हैं मेंह टूट के बरसे भी तो बादल नहीं होते कुछ मुश्किलें ऐसी हैं कि आसाँ नहीं होतीं कुछ ऐसे मुअम्मे हैं कभी हल नहीं होते शाइस्तगी-ए-ग़म के सबब आँखों के सहरा नमनाक तो हो जाते हैं जल-थल नहीं होते कैसे ही तलातुम हों मगर क़ुल्ज़ुम-ए-जाँ में कुछ याद जज़ीरे हैं कि ओझल नहीं होते उश्शाक़ के मानिंद कई अहल-ए-हवस भी पागल तो नज़र आते हैं पागल नहीं होते सब ख़्वाहिशें पूरी हों 'फ़राज़' ऐसा नहीं है जैसे कई अशआर मुकम्मल नहीं होते
- Get link
- X
- Other Apps
शोअ'ला था जल बुझा हूँ हवाएँ मुझे न दो मैं कब का जा चुका हूँ सदाएँ मुझे न दो जो ज़हर पी चुका हूँ तुम्हीं ने मुझे दिया अब तुम तो ज़िंदगी की दुआएँ मुझे न दो ये भी बड़ा करम है सलामत है जिस्म अभी ऐ ख़ुसरवान-ए-शहर क़बाएँ मुझे न दो ऐसा न हो कभी कि पलट कर न आ सकूँ हर बार दूर जा के सदाएँ मुझे न दो कब मुझ को ए'तिराफ़-ए-मोहब्बत न था 'फ़राज़' कब मैं ने ये कहा है सज़ाएँ मुझे न दो
Tumhare Shaher Ka Mausam Barha Suhana Lagge-Gulshan Aara Syed
- Get link
- X
- Other Apps
Tumhare Shaher Ka Mausam, Munni Begum Tumhare Shaher Ka Mausam Barha Suhana Lagge.. Main Eik Shaam Chura Loon Agar Bura Na Lagge.. Tumhare Bas Mein Agar Ho To Bhul Jao Mujye.. Tumhe Bhulane Mein Shayad Mujye Zamana Lagge. . Humare Pyaar Se Jalne Laggi Hai Eik Duniya.. Duwa Karro Kissi Dushman Ki Bad Duwa Na Lagge.. Main Eik Shaam Chura Loon Agar Burra Na Lagge.. Tumhare Shaher Ka Mausam Barra Suhana Lagge.. Jo Dub Na Hai To Itne Sakoon Se Dubbo.. Ke Ass Paas Ki Lehroon Ko Bhi Pata Na Lagge.. Kuch Is Aadha Se Mere Saath Bewafai Kar.. Ke Tere Baad Mujye Koi Bewafa Na Lagge.. Tumhare Shehar Ka Mausam Barra Suhana Lagge... Main Eik Shaam Chura Loon Agar Burra Na Lagge...
मिर्ज़ा ग़ालिब 1797-1869
- Get link
- X
- Other Apps
नुक्ता-चीं है ग़म-ए-दिल उस को सुनाए न बने क्या बने बात जहाँ बात बताए न बने मैं बुलाता तो हूँ उस को मगर ऐ जज़्बा-ए-दिल उस पे बन जाए कुछ ऐसी कि बिन आए न बने खेल समझा है कहीं छोड़ न दे भूल न जाए काश यूँ भी हो कि बिन मेरे सताए न बने ग़ैर फिरता है लिए यूँ तिरे ख़त को कि अगर कोई पूछे कि ये क्या है तो छुपाए न बने उस नज़ाकत का बुरा हो वो भले हैं तो क्या हाथ आवें तो उन्हें हाथ लगाए न बने कह सके कौन कि ये जल्वागरी किस की है पर्दा छोड़ा है वो उस ने कि उठाए न बने मौत की राह न देखूँ कि बिन आए न रहे तुम को चाहूँ कि न आओ तो बुलाए न बने बोझ वो सर से गिरा है कि उठाए न उठे काम वो आन पड़ा है कि बनाए न बने इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश 'ग़ालिब' कि लगाए न लगे और बुझाए न बने
जैसे कोई कहता हो, ले फिर तुझको मात मिली-मीना कुमारी
- Get link
- X
- Other Apps
टुकड़े-टुकड़े दिन बीता, धज्जी-धज्जी रात मिली जिसका जितना आँचल था, उतनी ही सौगात मिली रिमझिम-रिमझिम बूँदों में, ज़हर भी है और अमृत भी आँखें हँस दीं दिल रोया, यह अच्छी बरसात मिली जब चाहा दिल को समझें, हँसने की आवाज़ सुनी जैसे कोई कहता हो, ले फिर तुझको मात मिली मातें कैसी घातें क्या, चलते रहना आठ पहर दिल-सा साथी जब पाया, बेचैनी भी साथ मिली होंठों तक आते आते, जाने कितने रूप भरे जलती-बुझती आँखों में, सादा-सी जो बात मिली -मीना कुमारी
Mera khuda naraj hai mujhe sey
- Get link
- X
- Other Apps
Mera khuda naraj hai mujhe sey Kayun mainey tujhey , Apna khudha kahay dala------ मेरा खुदा नाराज़ है मुझसे क्यूँ मैंने तुझे अपना खुदा कह डाला ----------- مرة خودا نعرج حي مجزي كاين ميني توجهي أبنة خودا كاهي دالة ----- Zindagi tu mujhey kia kia rang dikhati hai...... par mera hunar dekh,z tu dekh mera zarf... Mai, Inhi rangon sey ...