जिंदगी कभी स्ट्रैट लाइन में नहीं होती

  • Life is very similar to a boxing ring. 
  • Defeat is not declared when you fall down. 
  • It is declared when you refuse to rise up

जितनी ऊपर आपने सोचा है अपनी  #जिंदगी में जाने का ,उतना ही  एक्सपेक्ट करें के आप नीचे भी जा सकते हैं।  जिंदगी में जब आप एक बड़ा काम करने जा रहे होते हैं तो आप ये मान कर चलें के   cycles  में  आती है जिंदगी।  जिंदगी कभी स्ट्रैट लाइन में नहीं होती।  

ये जो cycles  आप के लिए आते हैं , बुरा वक़्त आता है , setbacks  आते हैं , disappointments  होती हैं , ये आपको सीखाने के लिए  भगवान देता  है।  इसका मतलब के आप कोई चीज़ गलत कर रहे हैं ,कोर्स-करेक्शन की जरुरत है। आप मेहनत  कम कर रहे हैं। 

जो इंसान कामयाब होता है , उसकी सबसे बड़ी ability  होती है कि  जब बुरा वक़्त आता है तो उसको उस बुरे वक़्त को सम्भालना आता है, cope  करना आता है।  बुरा वक़्त जब आता है तो कईं बार हम  बुरे वक़्त में disaapoint  हो जाते हैं , demoralise  हो जाते हैं और  demoralise होने  से  जो  setbacks  मिलती  है , वो...हमें  हराती  हैं। 

कभी भी आपको कोई  भी हार तब तक हरा नहीं सकती जब तक आप खुद हार ना मानें। हार ही नहीं मानेंगे तो आप लगातार बुरे वक़्त से खड़े होंगे ,सीखेंगे , मेहनत  भी ज्यादा करेंगें । जब आप गिर कर खड़े होते हैं, मेहनत फिर शुरू करते हैं तो  पहले से ज्यादा ताक़तआपके अंदर आ जाती है।  अपनी उसी ज्यादा स्ट्रेंथ को डिस्कवर करते हैं। 

यह है वो साइकिल (चक्र)  जिसे स्ट्रगल कहते हैं ,जद्दोजहद कहते हैं जो #कामयाबी का राज़ है। 

Neelam Chaudhary

Comments

Popular Posts

Doordarshan Era Newsreaders and Anchors

मशहूर अमरूद की ललित किस्म अब अरुणाचल प्रदेश के किसानों की अामदनी बढ़ाएगी,

जाने ये किस की बनाई हुई तस्वीरें हैं -अमीर क़ज़लबाश

31 जनवरी 2018 तक पूरे देश के गन्ना किसानों का 13931 करोड़ रुपए बकाया है

अमीर क़ज़लबाश 1943-2003दिल्ली

बशीरबद्र

हर शाम एक मसअला घर भर के वास्ते -अमीर क़ज़लबाश

लहू में भीगे तमाम मौसम गवाही देंगे कि तुम खडे थे !

नया हरियाणा कैसे बने (भाग-3 )

SHARE YOUR VIEWS

Name

Email *

Message *