जिंदगी कभी स्ट्रैट लाइन में नहीं होती
- Life is very similar to a boxing ring.
- Defeat is not declared when you fall down.
- It is declared when you refuse to rise up
जितनी ऊपर आपने सोचा है अपनी #जिंदगी में जाने का ,उतना ही एक्सपेक्ट करें के आप नीचे भी जा सकते हैं। जिंदगी में जब आप एक बड़ा काम करने जा रहे होते हैं तो आप ये मान कर चलें के cycles में आती है जिंदगी। जिंदगी कभी स्ट्रैट लाइन में नहीं होती।
ये जो cycles आप के लिए आते हैं , बुरा वक़्त आता है , setbacks आते हैं , disappointments होती हैं , ये आपको सीखाने के लिए भगवान देता है। इसका मतलब के आप कोई चीज़ गलत कर रहे हैं ,कोर्स-करेक्शन की जरुरत है। आप मेहनत कम कर रहे हैं।
जो इंसान कामयाब होता है , उसकी सबसे बड़ी ability होती है कि जब बुरा वक़्त आता है तो उसको उस बुरे वक़्त को सम्भालना आता है, cope करना आता है। बुरा वक़्त जब आता है तो कईं बार हम बुरे वक़्त में disaapoint हो जाते हैं , demoralise हो जाते हैं और demoralise होने से जो setbacks मिलती है , वो...हमें हराती हैं।
कभी भी आपको कोई भी हार तब तक हरा नहीं सकती जब तक आप खुद हार ना मानें। हार ही नहीं मानेंगे तो आप लगातार बुरे वक़्त से खड़े होंगे ,सीखेंगे , मेहनत भी ज्यादा करेंगें । जब आप गिर कर खड़े होते हैं, मेहनत फिर शुरू करते हैं तो पहले से ज्यादा ताक़तआपके अंदर आ जाती है। अपनी उसी ज्यादा स्ट्रेंथ को डिस्कवर करते हैं।
यह है वो साइकिल (चक्र) जिसे स्ट्रगल कहते हैं ,जद्दोजहद कहते हैं जो #कामयाबी का राज़ है।
Neelam Chaudhary |
Comments
Post a Comment