सिंचाई महकमें-जमकर लूटो और फिर बच निकलो
जमकर लूटो और फिर बच निकलो -हरियाणा के सिंचाई विभाग में जमकर लूट मचाओ और फिर बच निकलो, क्योंकि कार्रवाई किसी पर होनी ही नहीं है। जी हां, सालों से इस महकमें में यही होता आ रहा है। यहां पर जांच पर जांच का खेल चलता रहता है। सिंचाई महकमें में पूर्व सरकार के दौरान सिरसा का ओटूवीयर झील घोटाला हुआ था, जिसमें करीब 100 करोड़ का करप्शन था। हैरानी की बात यह है कि पूर्व सरकार ने इस भ्रष्टाचार में 32 इंजीनियरों को सस्पेंड किया और फिर जाते-जाते सभी इंजीनियरों को बहाल भी कर गई और उनको क्लीन चिट भी दे गई। इसके अलावा पूर्व सरकार में ही हथनी कुंड बैराज घोटाला हुआ, पूर्व सरकार के समय में हथनी कुंड बैराज मरम्मत के लिए 2010 में 40 करोड़ रुपए के काम अलॉट हुए थे, लेकिन जब 17 करोड़ के काम पूरे हो चुके थे तो पता चला कि हथनी कुंड बैराज मरम्मत के लिए सीमेंट की जगह रेत से यमुना के किनारे पक्के किए जा रहे हैं। सिंचाई विभाग की विजिलेंस ने अपनी जांच में पाया कि यहां तो सारा ही गोलमाल हो रहा है। श्रीराम लैब में भेजकर सैंपल जांच करवाए तो 90 प्रतिशत से अधिक सैंपल फेल पाए। इस मा...