सम्मान समय और स्थिति का होता है,
-सम्मान समय और स्थिति का होता है, जिसे इंसान अपना समझ लेता है, जब इंसान पावर में होता है तो कई बार वह पब्लिक को कीड़े मकोड़े समझना शुरू कर देता है.
कितनी बड़ी बात है कि 5 मार्च 2005 से लेकर 26 अक्तूबर 2014 तक एक छत्र राज करने वाले हुड्डा के ओएसडी महेंद्र सिंह चोपड़ा सीएम से भी पावर फुल होते थे, यह कहें कि सुपर सीएम थे तो काई अतिश्योक्ति नहीं होगी, इनके सरकारी मकान नंबर 70 सेक्टर 7 जिसमें आजकल विपुल गोयल रहते हैं, यह मकान इनके पास था. खुद हुड्डा साहब तक इनके मकान में आते थे ओर सरकारी काफिले को वापस भेज देते थे, इनके घर के बाहर अफसरों की भीड़ लगी रहती थी, आईएएस और आईपीएस की पोस्टिंग यहीं से होती थी, इस कोठी में किरण चौधरी और महेंद्रप्रताप को छोडक़र सभी उस समय के मंत्री भी मत्था टेकने आते थे, खुद रणदीप सिंह सुरजेवाला भी यहां निरंतर आते रहे हैं, उस समय चोपड़ा साहब के पास वक्त नहीं होता था,
एक बार तो सतपाल सांगवान इनके घर के बाहर कई मिनट खड़े होकर चले गए, लेकिन उनसे भी नहीं मिले,
लेकिन अब देखिए वक्त, चोपड़ा साहब जब हुड्डा की दिल्ली कोठी में होते हैं तो अखबार पढ़ते रहते हैं, अखबार में जो क्लीसिफाइड विज्ञापन, शोक संदेश तक के विज्ञापन भी पढक़र वहां बैठे लोगों को सुनाते रहते हैं. यहीं चोपड़ा साहब हैं जिन्होंने बहुतों की किस्मत बनाई तो कईयों की खराब भी की है. लेकिन वक्त का पहिया अब ऐसा घूमा कि अब उनका समय कटते नहीं कट रहा, अब ये जुगाड़ कर रहे हैं कि किसी तरह से हम कांग्रेस के अध्यक्ष बन जाएं, लेकिन लगता नहीं कि अब कांग्रेस तंवर को हटाएगी.
🙏 ॐ
एहि सूर्य सहस्रांसो तेजो राशे जगत्पते ।
अनुकम्पया मां भक्त्या गृहार्घ्यं दिवाकरः।।
दिवाकराय नमः 🙏
भगवान सूर्य आपके परिवार में सुख शान्ति समृद्धि ऐश्वर्य स्वास्थ्य सम्पन्नता प्रदान करे । मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं ।
(Pardeep Malik)
Comments
Post a Comment